update--bhilwara-liquor-dukhantika-deputy-sp-and-district-excise-officer-suspended
update--bhilwara-liquor-dukhantika-deputy-sp-and-district-excise-officer-suspended 
राजस्थान

अपडेट...भीलवाड़ा शराब दुखान्तिका: डिप्टी एस पी व जिला आबकारी अधिकारी निलम्बित

Raftaar Desk - P2

अपडेट... भीलवाड़ा 29 जनवरी(हि.स.)। भीलवाड़ा जिले में ज़हरीली शराब से चार लोगों की मौत को गंभीरता से लेते हुये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लापरवाही बरतने के आरोप में आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देश पर मांडलगढ़ डीएसपी विनोद कुमार, थाना प्रभारी मनोज कुमार जाट, बीट प्रभारी हैड कांस्टेबल जगदीशचंद्र, कांस्टेबल शिवराजके साथ ही जिला आबकारी अधिकारी मुकेश देवपुरा, सहायक आबकारी अधिकारी (निरोधक दल ) महिपाल सिंह, मांडलगढ़ के आबकारी निरीक्षक विकासचंद्र शर्मा, प्रहराधिकारी निरोधक दल सरदार सिंह, जमादार नरेंद्र सिंह, सिपाही राजेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद, अरुण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। प्रकरण की प्रशासनिक जांच संभागीय आयुक्त , अजमेर को सौंपी गई है। वे, सभी पहलुओं पर जांच कर 15 दिन में रिपोर्ट राज्य सरकार को देंगे। हिंदुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप-hindusthansamachar.in