uncontrolled-tanker-filled-with-milk-on-the-highway-overturns-competition-among-villagers-milk-taken-in-utensils
uncontrolled-tanker-filled-with-milk-on-the-highway-overturns-competition-among-villagers-milk-taken-in-utensils 
राजस्थान

अनियंत्रित होकर हाइवे पर दूध से भरा टैंकर पलटा: ग्रामीणों में मची होड़, बर्तनों में भरकर ले गए दूध

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 27 मई(हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले के शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भाबरू गांव के पास गुरुवार दोपहर सड़क पर अनियंत्रित होकर एक दूध से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही लोग मदद के बजाय दूध लूटने की होड़ करते रहे और लोग हजारों लीटर दूध बर्तनों में भरकर ले गए। सूचना पर पुलिस हाईवे पेट्रोल की गाड़ी मौके पर पहुंची और हाईवे पेट्रोल टीम की सहायता से टैंकर को सीधा खड़ा करवाया। गनीमत रही कि हादसे में ड्राइवर और खलासी बच गए। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि 20 हजार लीटर दूध से भरा टैंकर भीलवाड़ा से दिल्ली दूध प्लांट ले जाया जा रहा था। इसी दौरान अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित भाबरु गांव के पास अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया पलटते ही सड़क पर दूध फैल गया। जैसे ही दूध के टैंकर की पलटने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण बड़े-बड़े बर्तन लेकर पहुंच गए और दूध को लूट ले गए। हादसे के बाद टैंकर चालक और खलासी के मामूली चोटें आई। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप