two-villagers-climbed-on-the-water-tank-for-demands
two-villagers-climbed-on-the-water-tank-for-demands 
राजस्थान

मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े दो ग्रामीण

Raftaar Desk - P2

झुंझुनू, 27 मई(हि.स.)। जिले के ओजटू गांव में धत्तरवाला का बास मार्ग पर बनी पानी की टंकी पर गुरुवार को दो ग्रामीण पेयजल समस्या को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए। ग्रामीणों के अनुसार बार बार मोटर जलने के सिलसिला चल रहा है। पाइप भी खराब हो चुके हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी जलदाय विभाग सुनवाई नहीं कर रहा। इसके चलते ये कदम ग्रामीणों ने उठाया है। पंचायत समिति सदस्य बनारसी देवी के पुत्र राजकुमार मेघवाल और सत्यवीर डांगी टंकी पर चढ़ गए। टंकी के पास ग्रामीण इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके से रवाना हो गई। सूचना पर जलदाय विभाग के एईएन विजय कल्याण भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या का मौके पर ही फोन कर समाधान करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए। लेकिन ग्रामीण तुरंत समस्या समाधान की मांग पर अड़ गए। पूर्व सरपंच शीशराम डांगी, सुरेश डांगी, हजारीलाल डांगी सहित मौजूद ग्रामीणों ने गांव की ओर से लगवाई गई मोटर को जलदाय विभाग कर्मचारियों द्वारा खुर्दबुर्द करने की शिकायत भी की। एईएन के आश्वासन के बाद दोपहर करीब 4 बजे नई मोटर और पाइप मौके पहुंचे। उसके बाद ऊपर चढ़े दोनों ग्रामीण नीचे उतर आए। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ/संदीप