Two laborers buried in GLR under construction, one rescued by villagers - Rescue operation started to remove the other
Two laborers buried in GLR under construction, one rescued by villagers - Rescue operation started to remove the other 
राजस्थान

निर्माणाधीन जीएलआर में दबे दो मजदूर, एक को ग्रामीणों ने बचाया-दूसरे को निकालने के रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

Raftaar Desk - P2

बाड़मेर, 16 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर शनिवार दोपहर जसाई गांव में निर्माणाधीन पानी के जीएलआर में दो व्यक्ति काम करने के दौरान गिर गए। इनमें से एक व्यक्ति को तो ग्रामीणों ने थोड़ी देर बाद ही निकाल दिया, वहीं दूसरे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार जसाई गांव में जीएलआर निर्माण का काम चल रहा था। दो मजदूर इस काम में लगे हुए थे। इसी दौरान निर्माणाधीन जीएलआर में दोनों मजदूर धंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे एक मजदूर को बाहर निकाल कर उसे जिला मुख्यालय के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, दूसरे को निकालने के लिए ग्रामीण मशक्कत कर रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मजदूर को निकालने के लिए ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जसाई गांव के सरपंच के साथ ही बाड़मेर जिला मुख्यालय से पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। एंबुलेंस सहित डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर भेजा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in