two-councilors-of-reengus-municipality-expelled-from-bjp-on-charges-of-indiscipline
two-councilors-of-reengus-municipality-expelled-from-bjp-on-charges-of-indiscipline 
राजस्थान

अनुशासनहीनता के आरोप में रींगस पालिका के दो पार्षद भाजपा से निष्कासित

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 09 फरवरी (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अनुशासन समिति ने रींगस नगरपालिका में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में दो पार्षदों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया है। अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के निर्देशों पर रींगस नगरपालिका के पार्षद राजेश शर्मा तथा अखिलेश भात्रा को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निलम्बित किया है। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों पार्षदों ने पार्टी के निर्देशों की पालना नहीं कर कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग की। दोनों पार्षदों को अपना उत्तर देने के लिए छह दिन का समय दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संंदीप-hindusthansamachar.in