transport-minister-wrote-letter-government-of-india-to-cancel-lump-sum-tax-system
transport-minister-wrote-letter-government-of-india-to-cancel-lump-sum-tax-system 
राजस्थान

परिवहन मंत्री ने लिखा पत्र, एकमुश्त टैक्स प्रणाली को निरस्त करे भारत सरकार

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 25 मार्च(हि.स.) परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केन्द्र सरकार द्वारा कॉमर्शियल वाहनों पर एकमुश्त टैक्स लगाये जाने वाली प्रस्तावित योेेजना को निरस्त करने के लिये सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी को पत्र लिखा है। खाचरियावास ने केन्द्रीय मंत्री को भेजे गये पत्र में लिखा है कि भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित एकमुश्त टैक्स प्रणाली के तहत कॉमर्शियल वाहनाें कार टैक्सी, टैम्पो ट्रेवलर्स से अन्तरराज्यीय सालाना टैक्स एकमुश्त ले लिया जायेगा। नई टैक्स प्रणाली के अनुरूप यदि वाहन अन्तरराज्यीय सीमा के बाहर जाये या अन्तरराज्यीय सीमा के बाहर नहीं भी जाये, दोनों ही स्थितियों में वाहन स्वामी को टैक्स देना होगा। परिवहन मंत्री ने कोरोना काल की विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये योजना को अतार्किक बताते हुए कहा है कि यदि प्रस्तावित योजना लागू की जाती है तो वाहन स्वामियों में आक्रोश व्याप्त हो सकता है। इसलिये जनहित में, प्रस्तावित योजना पर पुनर्विचार कर निरस्त किया जाना चाहिये। उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रस्तावित योजना के विरोध में जयपुर कॉमर्शियल वाहन महासंघ द्वारा परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर