transactions-worth-crores-stalled-due-to-banks-strike
transactions-worth-crores-stalled-due-to-banks-strike 
राजस्थान

बैंकों की हड़ताल के कारण करोड़ों का लेनदेन अटका

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 16 मार्च (हि.स.)। शहर में मंगलवार को दूसरे दिन भी बैंकों की हड़ताल रही। दो दिन से चली आ रही हड़ताल से करोड़ों का लेनदेन ठप हो गया है। जिससे आमजन के साथ ही व्यापारिक लेनदेन रुक गया है। बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के साथ सभाएं कर रहे है। मंगलवार को भी शहर की सभी दो सौ से अधिक बैंक शाखाओं के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। सरकारी बैंकों के ताले तक नही खुले। वहीं निजी बैंकों में आम दिनों की तरह कामकाज होता रहा। हालांकि पंजाब-सिंध जैसी कुछ बैंकें खुली नजर आई। शहर के बैंक पिछले चार दिनों से बंद पड़े हैं। शनिवार और रविवार को बैंक अवकाश था। सोमवार व मंगलवार को हड़ताल के कारण बैंक बंद हैं। दो दिन की इस हड़ताल से बैंकों में चेक क्लीयरेंस सहित अन्य बैंक सेवाओं पर असर देखा गया है। सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध मेंयूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफ बीयू) के आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की राष्ट्र्रव्यापी हड़ताल में जोधपुर की सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारी शामिल हुए हैं। दो दिवसीय हड़ताल के बाद भी निजीकरण के फैसले पर विचार नहीं किया तो बैंककर्मी अनिश्चित हड़ताल पर जा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप