trains-canceled-due-to-reduction-in-passenger-load
trains-canceled-due-to-reduction-in-passenger-load 
राजस्थान

यात्री भार में कमी के चलते रेलगाड़ियां रद्द

Raftaar Desk - P2

अजमेर, 08 मई(हि.स.)। कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण अजमेर रेल मंडल से संबंधित बहुत सी रेलसेवाएं रद्द कर दी गई हैं वहीं कुछ रेल गाड़ियों के फेरों में कमी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गाड़ी सं. 02966, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल व गाड़ी सं. 02930, जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 08 मई 2021 से आगामी आदेश तक, गाड़ी सं. 09055, वलसाड-जोधपुर स्पेशल 11 मई 2021 से आगामी आदेश तक, गाड़ी सं. 09056, जोधपुर-वलसाड स्पेशल 12 मई 2021 से आगामी आदेश तक, गाड़ी सं. 09043, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल13. मई 2021 से आगामी आदेश तक, गाड़ी सं. 09044, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 14 मई 2021 से आगामी आदेश तक, गाड़ी सं. 09263, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 08 मई 2021 से आगामी आदेश तक, गाड़ी सं. 09264, दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर स्पेशल 10. मई 2021 से आगामी आदेश तक, गाड़ी सं. 09415, अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 09 मई .2021 से आगामी आदेश तक, गाड़ी सं. 09416, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल 11 मई 2021 से आगामी आदेश तक रुद्र रहेगी। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-हावड़ा-अजमेर सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी। गाडी संख्या 02983, अजमेर-हावड़ा सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा अजमेर से 10 मई 21, सोमवार को 09.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 02984, हावड़ा-अजमेर सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा 11 मई 21, मंगलवार को हावड़ा से 17.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 21.40 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, प. दीनदयाल उपाध्याय, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, जं., दुर्गापुर व बर्द्धमान जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप