tourists-will-now-be-able-to-enjoy-the-colorful-fountain-at-machkund
tourists-will-now-be-able-to-enjoy-the-colorful-fountain-at-machkund 
राजस्थान

मचकुंड पर अब पर्यटक ले सकेंगे रंगीन फाउंटेन का आनंद

Raftaar Desk - P2

धौलपुर,18 जून,हि.स.। पूर्वी राजस्थान के प्रसिद्व लोकतीर्थ मचकुंड सरोवर पर अब पर्यटक लाइटिंग एवं रंगीन फाउंटेन का लुत्फ फिर से उठा सकेंगे। डीएम आरके जायसवाल एवं नग परिषद सभापति खुशबू सिंह ने तीर्थराज मचकुंड के प्राचीन लाडली जगमोहन मंदिर परिसर में विधिवत पूजा अर्चना कर लाइट व फाउंटेन का पुन: शुभारंभ किया। इस मौके पर डीएम जायसवाल ने कहा कि आम लोगों कोरोना गाइडलाइंस के चलते पिछले कई माह से यहां आमजन का आवागमन निषिद्ध था। अब पुन: इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। अब प्रतिदिन पर्यटक सांयकाल के दौरान लाइटिंग होते हुए मचकुंड धाम की मनमोहक छटा का लुफ्त उठा सकेंगे। नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने तीर्थराज मचकुंड सरोवर क्षेत्र में पर्यटकों तथा धौलपुर वासियों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। मचकुंड तीर्थराज क्षेत्र में रंगीन फाउंटेन,लाईटिंग तथा अन्य सुविधाएं विकसित की गईं हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। वहीं, सरकार द्वारा कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर धौलपुर एसडीम भारती भारद्वाज, नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल तथा लाडली जगमोहन मंदिर के महंत कृष्णदास महाराज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/संदीप