the-story-behind-the-figure-in-the-major-body-elections-is-the-failure-of-the-gehlot-government---pooni
the-story-behind-the-figure-in-the-major-body-elections-is-the-failure-of-the-gehlot-government---pooni 
राजस्थान

निकाय प्रमुख चुनावों में आंकड़े के पीछे की कहानी गहलोत सरकार की विफलता है- पूनियां

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने निकाय प्रमुख चुनावों को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बारे में अलग-अलग लोग अलग-अलग व्याख्या करेंगे। एक सीधा सा कटू सत्य है कि जिसकी सरकार होती है उसको इसमें लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों में लाभ की भी आप तुलना करेंगे तो कांग्रेस पार्टी का सत्ता में शेयर कम हुआ है। कांग्रेस पार्टी विपक्ष में थी तो उनके 25 थे और हमारे 39 बोर्ड बने हैं। यानि विपक्ष में हमारी भूमिका मजबूती के साथ ज्यादा मुखर हुई। पूनियां ने कहा कि निगम एक था, जो कांग्रेस को जीतना चाहिए था, लेकिन हारे। नगर परिषदें 9 थी जिसमें 6 हम लोग जीते, 6 में कांग्रेस हारी। कुल मिलाकर छोटी नगरपालिकाएं उसमें परिसीमन एक बड़ा कारण था, दूसरा कारण इस जोड़-तोड़ का और जुगाड़ का सिस्टम था, इसमें कांग्रेस पार्टी ने सरकारी मशीनरी का बेहद दुरूपयोग किया और इसलिए सामान्य तौर पर जहाँ संख्यात्मक तौर पर कमी थी वहां निर्दलीयों ने निर्णायक भूमिका निभाई और कांग्रेस पार्टी ने निर्दलीयों को मैनेज करने में सफल हुई, इसलिए ये केवल आँकड़ा है, आँकड़े के पीछे की कहानी सरकार की विफलता की है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in