the-sensitive-decision-of-the-chief-minister-will-be-distributed-to-two-thousand-scooters-to-the-differently-abled-students-and-youth
the-sensitive-decision-of-the-chief-minister-will-be-distributed-to-two-thousand-scooters-to-the-differently-abled-students-and-youth 
राजस्थान

मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय दिव्यांग छात्र-छात्राओं, युवाओं को दो हजार स्कूटी वितरित होंगी

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 17 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कॉलेज में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं और रोजगार के लिए कार्यस्थल तक आवागमन के लिए दिव्यांग युवाओं को राज्य सरकार की ओर से स्कूटी वितरण करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। उन्होंने इसके लिए राज्य बजट वर्ष 2021-22 में घोषित ‘स्कूटी योजना- 2021’ के दिशा-निर्देशों का अनुमोदन भी कर दिया है। मुख्यमंत्री गहलोत के स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, अध्ययन अथवा रोजगार के लिए आवागमन करने वाले विशेष योग्यजनों की सहूलियत के लिए दो हजार स्कूटियों का वितरण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट प्रावधान को भी मंजूरी दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप