the-main-accused-of-violence-in-chhabra-town-should-be-arrested-soon-singhvi
the-main-accused-of-violence-in-chhabra-town-should-be-arrested-soon-singhvi 
राजस्थान

छबड़ा कस्बे में हुई हिंसा के मुख्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हो: सिंघवी

Raftaar Desk - P2

जयपुर/बांरा,06 मई (हि.स.)। बांरा जिले के छबड़ा में 11 अप्रैल 2021 को आगजनी के मुख्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और व्यापारियों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग करते हुए विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने बताया कि मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर छबड़ा कस्बे में 11 अप्रैल 2021 को हुई हिंसा व आगजनी के मुख्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और व्यापारियों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल 2021 को छबड़ा कस्बे में हुई हिंसा में समुदाय विशेष द्वारा बड़ी संख्या मे बहुसंख्यक समाज की दुकानों में लूटपाट कर आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस प्रशासन ने घटना के 25 दिन बाद भी हिंसा के मुख्य आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। मुख्य आरोपित पुलिस व राजनैतिक संरक्षण में कस्बे में सरेआम घूम रहे है। पुलिस प्रशासन के इस रवैये से आमजन में आक्रोष व्याप्त है और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते कस्बे में कभी भी अशांति का वातावरण बन सकता है। खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया, पुलिस महानिरीक्षक कोटा संभाग, रविदत्त गौड़ पुलिस अधीखक बारां विनित बंसल की मौजूदगी में 20 दिन पूर्व हुई सर्वदलीय बैठक में एक माह में आरोपियों को गिफ्तार करने और एक माह के अन्दर ही व्यापारियों को हुए नुकसान का मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया गया था, किन्तु अभी तक ना तो मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और ना ही व्यापारियों को मुआवजा दिया गया है। वहीं राजनीतिक दबाव के चलते पिछले 22 दिनों से इस प्रकरण की जांच कर रहे वृत निरीक्षक रामानंद यादव का स्थानान्तरण भी कोटा शहर में कर दिया गया है। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कार्यकर्ताओ को आंदोलन के लिये मजबूर होना पडेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार व जिला प्रशासन की होगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर