the-impact-of-winter-in-marwar-is-less-mount-mercury-on-deposition-point
the-impact-of-winter-in-marwar-is-less-mount-mercury-on-deposition-point 
राजस्थान

मारवाड़ में सर्दी का असर कम, माउंट पारा जमाव बिंदू पर

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। मारवाड़ में शुक्रवार को सर्दी का असर कम रहा। अच्छी धूप खिलने से सर्दी कम होती देखी गई। मगर अलसुबह व रात को पारे में गिरावट के साथ सर्दी का असर अभी भी बना हुआ है। मारवाड़ के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट में पारा शुक्रवार को जमाव बिंदू का छूता गया। जैसलमेर बाड़मेर में सर्दी का असर भी कुछ कम हुआ है। धोरों में सुबह व रात को ठंडक बनी हुई है। देश के उत्तरी हिस्से में कड़ाके की ठंड का असर लगातार मारवाड़ के लिए परेशानी बढ़ा रहा है। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में एक बार फिर सात दिन बाद बर्फ जमने लगी है। अन्य जगहों पर भी गलन भरी सर्दी का असर जारी है। हालांकि दिन के तापमान में अब बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है। इधर संभाग के जैसलमेर जिले में अभी भी सर्दी पड़ रही है। जोधपुर शहर में मौसम साफ बना हुआ है। इसके बावजूद सुबह और शाम ठिठुरन वाली सर्दी बनी हुई है। सूरज निकलने के बाद जरूर ठंड पिघलने लगती है और गर्मी का अहसास होने लगता है। लोग ऐहतियातन तौर पर गर्म कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। बीती रात माउंट आबू में पारा लुढक़र शून्य डिग्री पर पहुंच गया। यहां अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया। तापमान में बार-बार बदलाव की बड़ी वजह राजस्थान के ऊपर कई इलाकों में वायुमंडल के निचले स्तरों में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। यहां अब नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी भारत में सक्रिय होने के आसार है, इससे फिर से तापमान में गिरावट का दौर देखने को मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in