the-country-will-always-be-indebted-to-the-martyrs-for-their-sacrifice-narendrakumar
the-country-will-always-be-indebted-to-the-martyrs-for-their-sacrifice-narendrakumar 
राजस्थान

शहीदों के बलिदान के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा : नरेंद्रकुमार

Raftaar Desk - P2

झुंझुनू, 28 फरवरी(हि.स.)। सांसद नरेंद्रकुमार ने कहा है कि यह वीर-वीरांगनाओं की भूमि है। इस पावन धरती ने ऐसे लाल पैदा किए, जिन्होंने राष्ट्र सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। वे आज रविवार को झुंझुनू- सीकर बॉर्डर पर मंडावा के समीप स्थित तिहावली गांव में शहीद रतनलाल बारी की प्रतिमा अनावरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने शहीद बारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी देशभक्ति, वीरता और अदम्य साहस एक प्रेरणा बनी हुई है। शहीद रतनलाल बारी के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। उनके त्याग एवं बलिदान हम सबको निरंतर देशसेवा में जुटे रहने की प्रेरणा देता रहेगा तथा शहीद परिजनों को हरसंभव सहयोग करना चाहिए। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने कहा है कि सैनिक देश के लिए शहीद होते है। वे किसी जाति, परिवार एवं गांव के लिए नहीं, इसलिए उनकी शहादत पर हमें गर्व करना चाहिए। वे देवतुल्य होते है। कार्यक्रम में मंडावा नायब तहसीलदार सुनीता रेवाड़, अंगदसिंह मंडावा, सीआई उदयसिंह यादव, थानाधिकारी उमाशंकर, भाजपा नेता मधुसुधन भिंडा, जितेंद्रसिंह कारंगा, भागीरथसिंह जाखड़ व सुभाष राह आदि मंचासीन अतिथि थे। इस मौके पर अतिथियों ने शहीद वीरांगना पूनम व माता भगवतीदेवी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर हरिशंकर, नवलकिशोर, सीताराम, महिपालसिंह महनसर, भगवानसिंह, उषा बारी, रंगलाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ / ईश्वर