suryadev39s-cry-heat-scorched
suryadev39s-cry-heat-scorched 
राजस्थान

सूर्यदेव की तल्खी, तपिश ने झुलसाया

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। मारवाड़ में बढ़ते तापमान ने एक बार फिर आमजन को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी चार दिन तक मौसम शुष्क रहेगा जिससे गर्मी बढ़ सकती है। वहीं 30 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मई के प्रथम सप्ताह में आंधी और बारिश की गतिविधियों में एक बार पुन: बढ़ोतरी होगी। ऐसे में तापमान की मार झेलने के बाद लोगों को राहत मिल सकती है। आगामी 72 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को तापमान में वृद्धि होने से तेज गर्मी रही। जोधपुर सहित बाड़मेर व फलोदी में पारा 42 डिग्री के आसपास पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो और दिनों तक मारवाड़ में तेज गर्मी का मौसम रहेगा। इस दौरान आसमान से आग बरसने की आशंका है। सप्ताह के मध्य में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बादल और हवा चलने के कारण पारे में फिर गिरावट आएगी। सप्ताहांत में तपिश से कुछ राहत मिलेगी। सूर्यनगरी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आसमान साफ होने से चटक धूप निकली। सूर्योदय के तीन घंटे बाद ही आसमान से गर्मी बरसनी शुरू हो गई। धूप में कुछ समय के लिए भी खड़े होना मुश्किल हो रहा था। दोपहर में पारा 42 डिग्री के पास पहुंच गया। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी यही मौसम रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप