धौलपुर में संडे कर्फ्यू का दिखा व्यापक असर,बाजार पूरी तरह से बंद रहे
धौलपुर में संडे कर्फ्यू का दिखा व्यापक असर,बाजार पूरी तरह से बंद रहे 
राजस्थान

धौलपुर में संडे कर्फ्यू का दिखा व्यापक असर,बाजार पूरी तरह से बंद रहे

Raftaar Desk - P2

धौलपुर,12 जुलाई (हि.स.)। पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए संडे कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिला। जिले के धौलपुर, बाडी, बसेडी, सरमथुरा, मनिया तथा सैपउ तथा राजाखेडा कस्बों में आवश्यक सेवाओं को छोडकर बाजार बंद रहे। उधर,धौलपुर जिले की आगरा तथा मुरैना से सटी सीमा पर पुलिस और प्रशासन द्वारा कडी निगरानी बरती जा रही है। जिला कलेक्टर आरके जायसवाल द्वारा कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए संडे कर्फ्यू का रविवार को खासा असर देखने को मिला। समीपवर्ती मुरैना और आगरा जिलों से संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शनिवार देर रात से कर्फ्यू के लागू होने के बाद से ही पुलिस की गश्त जारी रही। डीएम जायसवाल ने जिल के सभी उपखंडाधिकारियों तथा तहसीलदारों को संडे कर्फ्यू की कडाई से पालना कराने तथा बाजारों के सैनेटाईजेशन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण के हालात,जिले की सीमाओं की निगरानी,कोरोना संक्रमितों के उपचार तथा कर्फ्यू के हालात सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। उधर, धौलपुर सिटी में एसपी शेखावत ने खुद मोर्चा संभाला। एसपी शेखावत ने पुलिस और आरएसी के जवानों तथा अधिकारियों के साथ में पैदल ही पूरे शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कर्फ्यू के प्रावधानों की कडाई से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेबजह बाजार में घूमने तथा शासन की एडवायरी की अनदेखी करने वालों के विरुद्व सख्ती से पेश आएं। इस कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पुलिस अधिकारी मुरैना तथा आगरा की ओर से जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहन जांच कर प्रवेश दें। इस मौके पर उपखंडाधिकारी आशीष श्रीवास्तव एवं तहसीलदार भगवत शरण त्यागी सहित सहित अन्य आलाधिकारी भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/संदीप-hindusthansamachar.in