Stoppage of trains at the only Sudarsar railway station connected to 22 villages
Stoppage of trains at the only Sudarsar railway station connected to 22 villages 
राजस्थान

22 गांवों से जुड़े एकमात्र सूडसर रेलवे स्टेशन पर हो ट्रेनों का ठहराव

Raftaar Desk - P2

बीकानेर, 11 जनवरी (हि.स.)। रेल यात्री सेवा सुविधा समिति व श्री हनुमानजी मंदिर ट्रस्ट सूडसर का एक प्रतिनिधिमण्डल सोमवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व रेलवे के सीनियर डीसीएम अनिल कुमार रैना से मिला। समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल व ट्रस्ट के सदस्य पूजारी किशन स्वामी ने बताया कि सूडसर रेलवे स्टेशन आस-पास के 22 गांवों से जुड़ा हुआ रेलवे स्टेशन है तथा यहां पर प्रसिद्ध हनुमानजी का मंदिर है जहां दूर-दूर से यात्री दर्शनार्थ आते हैं तथा रेलवे स्टेशन पर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए प्रसिद्ध रबड़ी बड़ा की रेहडिय़ां है जो इस खण्ड पर किसी भी रेलवे स्टेशन पर नहीं है। अग्रवाल व स्वामी ने बताया कि धार्मिक आस्था को देखते हुए धार्मिक नगरी हरिद्वार (ट्रेन संख्या 04717-04718), प्रयागराज (02404) व हावड़ा के लिए चलने वाली ट्रेनों का सूडसर रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जाए। सूडसर के आस-पास के 22 गांवों को यदि सूडसर रेलवे स्टेशन पर ठहराव हो जाएगा तो हरिद्वार, जयपुर, प्रयागराज, मथुरा, गोवर्धन, कोलकाता सहित अनेक शहरों से सीधा सम्पर्क हो जाएगा। अग्रवाल व स्वामी ने बताया कि इसके अलावा 14 जनवरी से शुरु हो रहे कुंभ मेले के मद्देनजर बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन संख्या 02458 को हरिद्वार तक विस्तार करने की भी मांग की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर-hindusthansamachar.in