stone-pelting-after-gunfire-in-two-communities-half-a-dozen-people-injured-in-stone-pelting
stone-pelting-after-gunfire-in-two-communities-half-a-dozen-people-injured-in-stone-pelting 
राजस्थान

दो समुदायों में कहासुनी के बाद पथराव:पथरबाजी में आधा दर्जन लोगों को लगी चोट

Raftaar Desk - P2

जयपुर,19 फरवरी (हि.स.)। कोतवाली थाना इलाके में गुरुवार देर रात दो समुदायों में कहासुनी के बाद पथराव हो गया। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके पर एतियाहत के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे पथराव हुआ था। घटनाक्रम के मुताबिक, चीनी की बुर्ज में रहने वाला इकराम अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था। जिससे खिडक़ी के कांच टूटकर सडक़ पर आ गिरे। इस बात को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया। गुस्साएं दोनों समुदाय के लोगों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझाइस कर मामले को शांत कराया। पथरबाजी में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोगों के मामूली चोट आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक-एक जने को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप