स्टार्टअप इनोवेशन आइडियाथान शनिवार को
स्टार्टअप इनोवेशन आइडियाथान शनिवार को 
राजस्थान

स्टार्टअप इनोवेशन आइडियाथान शनिवार को

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से स्टार्टअप इनोवेशन आइडियाथान- का शनिवार को वेबिनार के माध्यम से आयोजन किया जायेगा। जिसमें साइबर टेक्नोलॉजी, बिजनेस इक्यूबेटर विशेषज्ञ भाग लेंगे। विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने बताया कि इस नवीन एवं अभिनव आइडियाथान को युवाओं का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। विज्ञान आधारित प्रोडक्ट या प्रक्रिया से जुडे़ युवाओं को अपने आइडियाज पर कार्य करने का अवसर इस नवीन कार्यक्रम में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में स्टार्टअप्स, टेक्नोलॉजी बिजनेस इन्क्यूबेटर से 18 अगस्त,2020 तक प्रस्ताव ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है। आइडियाथान में कोरोना को लक्षित करते हुए प्रस्तावों को विशेष तरजीह दी जाएगी। विभाग द्वारा प्राप्त प्रस्तावों को विशेषज्ञों द्वारा परखा जाकर नेशनल इनोवेशन फाउण्डेशन से सहायता देने के लिये प्रयास किए जाएंगे। ऐसे प्रस्ताव जो कि तकनीकी रूप से सुदृढ़ होंगे, उन्हें पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में लागू करने के लिए विभाग द्वारा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं द्वारा रोजमर्रा के कार्यों में आने वाली जरूरतों के हिसाब से किये गये इनोवेशन तथा ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए इनोवेशन को वरीयता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन इनोवेशन को वाणिज्यिक रूप देने में तकनीकी सहित अन्य मदद भी प्रदान की जाएगी। समिति द्वारा चयनित इनोवेशन को एमएसएमई से संपर्क करवाया जाएगा, जिससे मेन्यूफेक्चरिंग को बढ़ावा मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in