Special Fighter-Kite - 'Tukkal' displayed at Sarvatobhadra Chowk of City Palace on Makar Sankranti
Special Fighter-Kite - 'Tukkal' displayed at Sarvatobhadra Chowk of City Palace on Makar Sankranti 
राजस्थान

मकर संक्रांति पर सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में प्रदर्शित हुई विशेष फाइटर-काइट- 'तुक्कल

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के अवसर पर, सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में गुरूवार को विभिन्न प्रकार की चरखियों के साथ तितली के आकार की एक बड़ी पतंग 'तुक्कल' प्रदर्शित की गई। 'तुक्कल' पतंग एक विशेष प्रकार की फाइटर-काइट होती है, जो बहुत ही लोकप्रिय थी और इसे उड़ाने के लिए विशेष कौशल की आवश्यकता होती थी। एचएच. महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय बहुत ही कुशल पतंगबाज थे और उन्होंने कार्यशालाओं की अपनी सूची में 'पतंग खाना' (पतंग विभाग) की शुरुआत की। यह जानकारी महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय म्यूजियम की डायरेक्टर डॉ. रीमा हूजा ने दी। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक वर्ष, शाही परिवार सर्वतोभद्र की छत पर म्यूजियम में आए विजिटर्स के साथ पतंग उड़ाकर त्योहार सेलिब्रेट करते है। इसके साथ ही लाइव लोक संगीत और पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था भी की जाती है। हालांकि, कोविड महामारी दिशानिर्देशों के कारण, इस वर्ष सिटी पैलेस में पतंग महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in