sitabai-kadvi-who-was-protesting-against-agricultural-laws-in-shahjahanpur-died-due-to-cold
sitabai-kadvi-who-was-protesting-against-agricultural-laws-in-shahjahanpur-died-due-to-cold 
राजस्थान

शाहजहांपुर में कृषि कानूनों का विरोध कर रही सीताबाई कडवी की सर्दी से मौत

Raftaar Desk - P2

अलवर, 28 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा की अलवर जिले से लगती सीमा पर स्थित शाहजहांपुर में राजस्थान-हरियाणा सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई। महाराष्ट्र की लोक संघर्ष मोर्चा की कार्यकर्ता 56 वर्षीय सीताबाई कडवी की सर्दी लगने की वजह से मंगलवार रात मौत हो गई। अलवर के शाहजहांपुर बॉर्डर पर बीते 46 दिन से किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें महाराष्ट्र के अंबाबाड़ी नंदुरबार की लोक संघर्ष मोर्चा की कार्यकर्ता 56 वर्षीय सीताबाई रामदास कडवी की बीती रात मौत हो गई। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता डॉ. संजय माधव ने बताया कि बीती रात सर्दी लग जाने से उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उनका जयपुर में इलाज चल रहा था। इसी दौरान उनकी मौत हो गई। किसानों की ओर से उनकी शहादत को याद करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य किसानों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों ने 2 मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी दी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in