singhvi-demanded-cbi-to-investigate-the-nuisance-and-provide-compensation-to-the-victims
singhvi-demanded-cbi-to-investigate-the-nuisance-and-provide-compensation-to-the-victims 
राजस्थान

सिंघवी ने की उपद्रव की सीबीआई से जांच कराने व पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग

Raftaar Desk - P2

बांरा, 23 मई (हि.स.)। जिले के छबड़ा में 11 अप्रैल 2021 को हुए सांप्रदायिक दंगे की सीबीआई की जांच कराने व पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग के लिए विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दूसरी बार पत्र लिखा है। छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दूसरी बार पत्र लिखकर छबड़ा कस्बे में 11 अप्रैल 2021 को हुए उपद्रव व हिंसा की केंद्रीय अंवेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने व जल्द से जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि छबड़ा कस्बे में उपद्रवियों द्वारा दूकानों में आगजनी व लूटपाट की गई थी। उपद्रव के बाद खनन मंत्री ने प्रशासन व दोनों समुदायों के साथ सामूहिक बैठक में यह आश्वासन दिया था कि एक माह के अंदर इस मामले में जो भी आरोपी हैं उनकी गिरफ्तारी की जाएगी और जिन दुकानों व मकानों को जलाया गया है या जिनमें लूटपाट की गई है, उन्हें नुकसान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा, किन्तु एक माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद न तो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और न ही किसी पीड़ित को नुकसान का मुआवजा मिला है। उन्होंने कहा कि अभी तक मुआवजा नहीं मिलने से पीड़ित पक्षों में रोष व्याप्त है। सिंघवी ने कस्बे में शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए सरकार से प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने, पीड़ितों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की सरकार व प्रशासन से मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर