shops-in-alwar-were-open-in-the-morning-on-a-holiday-the-city-council-team-seized-13-shops
shops-in-alwar-were-open-in-the-morning-on-a-holiday-the-city-council-team-seized-13-shops 
राजस्थान

अवकाश के दिन भी अलवर में सुबह खुली थी दुकानें, नगर परिषद की टीम ने 13 दुकाने की सीज

Raftaar Desk - P2

अलवर, 22 मई (हि.स.)। लॉक डाउन का उल्लंघन करने व अवकाश के दिन भी दुकान खोलने पर अलवर नगर परिषद की टीम ने शनिवार को 13 दुकानों को 31 मई तक के लिए सीज किया है। कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया दुकानदार दुकाने छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। अतिक्रमण शाखा के सह प्रभारी उदय सिंह चौधरी ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। नगर परिषद की टीम सुबह करीब 5:30 बजे भटियारो की गली, पंसारी बाजार, आटे वाली गली बाजारों में पहुंची और देखा कि कुछ दुकानदारों ने दुकानें खोल रखी है जबकि शनिवार का अवकाश था। नगर परिषद की टीम द्वारा पहले खुली दुकानों का वीडियो बनाया गया। इसके बाद दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई को देखते हुए अन्य दुकानदार जो दुकाने खोलने आए थे वह भाग गए। साथ ही जिनकी दुकानें खुली थी वह दुकानदार जल्दबाजी में शटर बन्द कर भागने लगे। इस दौरान तीन दुकानदारों से 3000 रुपये का जुर्माना भी मौके पर वसूला गया। टीम में नगर परिषद एईन दिनेश चंद, अंकुर अवस्थी सहित कोतवाली पुलिस मौजूद रही। इन दुकानों पर की गई सीज की कार्रवाई नगर परिषद की टीम द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर महेश कुमार मिर्च का गोदाम, शम्भू मोहित लक्ष्मणगढ़ वाले, पूरनमल पंसारी, भार्गव स्टोर, अजय जनरल स्टोर, मुकेश गोयल किराना स्टोर, नमोकार विशाल, अशोक गोयल की फर्म की 2 दुकानें, स्वेत गोयल किराना स्टोर सहित 13 दुकानों पर 31 मई तक के लिए सीज की कार्रवाई की गई। छुट्टी के दिन भी हो सकती है कार्रवाई दुकानदारों को नही था अंदेशा शनिवार को सरकारी कार्यालयों में अवकाश होने के कारण दुकानदारों ने अंदाजा भी नहीं लगाया था कि नगर परिषद की टीम द्वारा अवकाश के दिन भी कार्रवाई की जा सकती है। इसी के चलते दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें सुबह करीब 5 बजे से ही खोल ली थी। हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया/ ईश्वर