sfi39s-performance-regarding-recruitment-of-computer-teachers
sfi39s-performance-regarding-recruitment-of-computer-teachers 
राजस्थान

कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती को लेकर एसएफआई का प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 25 जून (हि.स.)। स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ऑफ इण्डिया (एसएफआई) के राज्यव्यापी आह्वान के तहत जिला कमेटी के बैनर तले कंप्यूटर शिक्षकों की सरकारी भर्ती कर नियुक्त करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। साथ ही जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एसएफआई के जिला सयुंक्त सचिव सूरज मेघवाल ने बताया कि संविदा के आधार पर कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति का फैसला राज्य की शिक्षा व्यवस्था एवं बेरोजगार नौजवानों के खिलाफ है। इसलिए राज्य के सरकारी शिक्षण संस्थानों में कंप्यूटर शिक्षकों की सरकारी भर्ती कर नियुक्ति की जाए। एसएफआई के जिला सचिव रूखमण साहेलिया ने बताया कि मौजूदा समय में तकनीकी का महत्व बढ़ता जा रहा है और सरकार कम्प्यूटर शिक्षकों की संविदा के आधार पर नियुक्ति देकर शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा देने की ओर कदम बढ़ा रही है। आम विद्यार्थी को तकनीक ज्ञान से समृद्ध करने के लिए सरकार कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति संविदा के आधार पर करने के बजाय सरकारी भर्ती निकाले अन्यथा विद्यार्थी समुदाय शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ लामबंद होकर आंदोलन करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर