Serving, helping and promoting the divine works
Serving, helping and promoting the divine works 
राजस्थान

दिव्यंगजनों की सेवा,सहायता और संवर्धन पुनीत कार्य

Raftaar Desk - P2

धौलपुर,08 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में शुक्रवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग परिसर में आयोजित शिविर में चयनित 45 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल प्रदान की गईं। मुख्य अतिथि करौली-धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया ने कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है। जिसके बाद में दिव्यांगजनों को संबल मिला है। उन्होंने कहा कि धौलपुर जिले में विकास तथा कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के चलते धौलपुर जिले प्रदेश और देश में कई मानकों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए जिला कलक्टर समेत पूरी प्रशासनिक टीम बधाई की पात्र है। सांसद ने कोरोना काल में बेहतर प्रबंधन तथा कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियों के लिए भी डीएम की सराहना की। समारोह की अध्यक्षता करते हुए डीएम आरके जायसवाल ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा,सहायता और संवर्धन एक पुनीत कार्य है। दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है,जिससे दिव्यांगजनों को संबल मिला है। दिव्यांगजन समाज का ही हिस्सा हैं। वे खुद को कमजोर और असहाय ना समझें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में धौलपुर जिले में बेहतर चिकित्सकीय प्रबंध किए गए,जिसके चलते कोरोना के मामले अब नगाण्य रह गए हैं। लेकिन हमें फिर भी सावधान रहने की आवश्यकता है। धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह ने कहा कि सरकार और समाज दिव्यांगजनों के साथ हैं। इसलिए दिव्यांगजन स्वंय को अकेला और कमजोर ना समझें। आज मिली ट्रईसाईकिल से उन्हें दैनिक जीवन के कार्यों में सहूलियत होगी। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/संदीप-hindusthansamachar.in