second-phase-of-vaccination-begins-more-than-239-lakhs-will-be-benefited
second-phase-of-vaccination-begins-more-than-239-lakhs-will-be-benefited 
राजस्थान

वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत, 2.39 लाख से ज्यादा होंगे लाभान्वित

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 04 फरवरी (हि. स.)। राजस्थान में गुरुवार से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है। दूसरे चरण में सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अलावा राजस्व विभाग, स्थानीय निकाय, पंचायतीराज विभाग और पुलिस कार्मिकों को टीका लगाया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इस फेज के लिए अब तक 2.39 लाख से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स का डाटा कोविन एप पर अपलोड किया है। जयपुर में कलेक्टर ने सैटेलाइट अस्पताल सेठी कॉलोनी आदर्श नगर में वैक्सीन लगवाकर इस चरण की शुरूआत की। वैक्सीन की डोज लगवाने के बाद कलेक्टर नेहरा ने कहा कि जिस तरह लोगों में यह भ्रम फैला था कि वैक्सीन सेफ नहीं हैं, मैं उनसे ये कहना चाहूंगा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वैक्सीन लगवाने के बाद मैं खुद को अच्छा महसूस कर रहा हूं। उन्होंने उन हेल्थ वर्कर्स से भी आगे आकर वैक्सीन लगवाने की अपील की है, जो अब तक पहले चरण में नहीं आए। साथ ही आने वाले दिनों में सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने का आग्रह किया। कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। पहले चरण में बुधवार तक 3 लाख 63 हजार 521 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। हेल्थ वर्कर्स को अब भी वैक्सीन लगाने का काम जारी है। अब दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने का काम शुरू हो गया है। सबसे पहले गुरुवार को राजस्व विभाग से जुड़े कर्मचारियों, अधिकारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है और एक-दो दिन बाद पुलिस, नगर निगम व अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का काम शुरू होगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक राजस्व विभाग के 22 हजार 520, स्थानीय निकायों के 55 हजार 362 और पुलिस व सैन्य बलों के 1 लाख 61 हजार 236 लोगों का पंजीकरण हो चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in