second-dose-of-corona-vaccine-starts
second-dose-of-corona-vaccine-starts 
राजस्थान

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगना शुरू

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। कोरोना से बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन की जरूरी दूसरी डोज सोमवार से लगना शुरू हो गई। अभियान के पहले चरण में वैक्सीन लगा चुके हेल्थ वर्करों को आज दूसरी डोज लगाई गई। पहले दिन नौ साइट चिह्नित की गई। आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा और आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे सहित कई अधिकारियों ने शहरी सामुदायिक चिकित्सालय रेजिडेंसी रोड कोविड वेक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि पहले चरण में करीब 25 हजार से अधिक हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीनेट हो चुके हैं। पहली डोज के बाद दूसरी डोज नहीं लगाई जाती है तो वैक्सीन का लाभ नहीं मिलता है। दूसरी डोज के बाद ही शरीर में एंटी बॉडी बनना शुरू होता है। इसके लिए आज से कोविड वैक्सीनेशन की जरूरी दूसरी डोज लगना शुरू हो गई। सभी नौ साइट पर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने बताया कि 16 जनवरी को हेल्थ वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी। उन्हीं हेल्थ वर्करों को आज वैक्सीन लगाई गई। पहले चरण के प्रथम सत्र में 900 के लक्ष्य के विरुद्ध 908 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई गई थी। दूसरी डोज में एप में 1000 को वैक्सीन लगाना प्रस्तावित है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in