scout-guides-took-out-a-rally-and-disguised-masks-to-break-the-corona-chain
scout-guides-took-out-a-rally-and-disguised-masks-to-break-the-corona-chain 
राजस्थान

कोरोना चेन तोडऩे के लिए स्काउट-गाइड ने रैली निकाल कर मास्क बांटे

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। शहर में कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए पुलिस, प्रशासन व नगर निगम के साथ ही स्काउट गाइड भी प्रयासों में जुटे हुए है। शुक्रवार को जोधपुर नगर निगम उत्तर व पुलिस प्रशासन के सहयोग से स्काउट गाइड ने कोरोना जनजागरूकता का संदेश देते हुए रैली निकाली। इस रैली के दौरान आमजन को मास्क भी बांटे गए। साथ ही पावटा सर्किल पर पेंटिंग बनाकर नो मास्क-नो मूवमेंट का संदेश दिया गया। रैली को पावटा चौराहा से नगर निगम उत्तर के उपायुक्त शैलेन्द्र, उदयमंदिर थानाधिकारी राजेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पावटा चौराहा से रवाना होकर बलदेवराम मिर्धा सर्किल होते हुए मेड़ती गेट से घंटाघर जाकर समाप्त हुई। इस दौरान स्काउट गाइड ने रास्ते में आमजन को मास्क वितरित किए और हमेशा घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, समय-समय पर हाथ धोते रहने, बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलने आदि का सहयोग किया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर