sanskrit-university-gave-15-lakhs-to-the-chief-minister39s-assistance-fund
sanskrit-university-gave-15-lakhs-to-the-chief-minister39s-assistance-fund 
राजस्थान

संस्कृत विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 15 लाख

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 12 मई(हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने, वैक्सीनेशन एवं अन्य सुदृढ कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 15 लाख रुपये दिए हैं। विश्वविद्यालयय के कुलसचिव उमेद सिंह ने बुधवार को 15 लाख रुपये का चेक संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को उनके आवास पर सौंपा। उमेद सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अपने परिसर को कोविड केयर सेंटर बनाने हेतु पहले ही सहमति जारी कर चुका है। कुलपति डॉ. अनुला मौर्य ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि देने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर