road-cut-allowed-only-when-absolutely-necessary
road-cut-allowed-only-when-absolutely-necessary 
राजस्थान

अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही रोड कट की अनुमति

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 21 जून(हि.स.)। जिला की प्रशासन की ओर से मानसून के दौरान जयपुर शहर में अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर, दक्षिण एवं पूर्व तथा जयपुर ग्रामीण उपखण्ड क्षेत्र के लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों को उनके उपखण्ड क्षेत्र में आपदा प्रबन्धन के लिए समग्र प्रभारी नियुक्त किया है। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने एक आदेश जारी कर निर्देश दिए कि नियुक्त समग्र प्रभारी अधिकारी वर्षा काल के दौरान अत्यंत आवश्यक होने पर ही अपने-अपने क्षेत्र में रोड कट की अनुमति जारी कर सकेंगे। साथ ही रोडकट की अनुमति की प्रति सम्बन्धित पुलिस थाने को भी भिजवायेंगे । जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि रोड कट के बाद उस कट को पुनः भरा गया है और आवागमन में कोई बाधा नहीं है। समग्र प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर मानसून के दौरान अपने-अपने स्तर पर नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर मेट्रो, बीआरटीएस तथा जलदाय विभाग के अधिकारियों से समन्वय रखेंगे एवं मौके पर त्वरित एवं समयबद्ध रूप से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड अधिकारी भी मानसून के दौरान सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से समन्वय रखते हुए मौके पर त्वरित आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप