relief-from-strong-cold-temperature-rises
relief-from-strong-cold-temperature-rises 
राजस्थान

तेज सर्दी से मिली राहत, बढऩे लगा तापमान

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। समूचे पश्चिमी राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। पहले जहां तेज सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त था, वहीं अब इससे लोगों को राहत मिलना शुरू हो चुकी है। हवाओं के रूख बदलने से लगातार दिन के पारे में बढ़ोतरी का क्रम जारी है, तो वहीं रात का पारा भी दो से तीन डिग्री उपर दर्ज किया जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मौसम बदलते समय हवा का साथ मिलता है तो दिन-रात के तापमान में अंतर बढ़ता ही है। जोधपुर में बुधवार सुबह का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो दिन में 31 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं मंगलवार रात को प्रदेश में सबसे कम तापमान माउंटआबू का 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दिन के अधिकतम तापमान की बात की जाए तो बाड़मेर का 33 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। आज सूर्यनगरी सहित आसपास के इलाकों में दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही। तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ अधिकांश शहरों व कस्बों में दिन का तापमान 30 डिग्री को पार कर गया। इससे सर्दी से काफी राहत रही। सूरज व बादलों की आवाजाही के कारण सर्दी का असर काफी कम था। सुबह नौ बजे ही सर्दी से राहत मिलनी शुरू हो गई। दिन में हालांकि तेज धूप भी निकली रही लेकिन बादल भी लगातार आते-जाते रहे। मौसम विभाग के अनुसार कल भी आसमां में हल्के बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in