Regular functioning and physical hearing in the High Court from Monday
Regular functioning and physical hearing in the High Court from Monday 
राजस्थान

हाईकोर्ट में नियमित कामकाज व फिजिकली सुनवाई सोमवार से

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। कोरोना पॉजिटिव केसेज में कमी को देखते हुए राजस्थान हाईकोर्ट में 11 जनवरी से रेगुलर फंक्शनिंग का फैसला किया गया है। जोधपुर व जयपुर पीठ में सभी पीठ सुबह साढ़े दस बजे से अपराह्न साढ़े चार बजे तक बैठेगी। हालांकि मामलों में फिजिकली सुनवाई के साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का भी विकल्प खुला रखा गया है। प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में भी सोमवार से रेगुलर फंक्शनिंग होगी तथा वकील, पक्षकार व अन्य संबंधित व्यक्ति फिजिकली उपस्थित हो सकेंगे। इस संबंध में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार फिजिकली और वीसी के जरिए एक साथ सुनवाई होने पर वकीलों व पक्षकारों को वीसी का विकल्प चुनने के लिए संबंधित कोर्ट के कोर्ट मास्टर को मामला सूचीबद्ध होने से कम से कम एक दिन पहले तथा पूरक वाद सूची में सूचीबद्ध मामलों में सुबह 8 बजे से पहले बताना होगा। इसके लिए वाद सूची पर कोर्ट मास्टर के मोबाइल नंबर अंकित किए जाएंगे। वे ही वीसी के लिए संबंधित अधिवक्ता को लिंक भेजेंगे। जिन अधिवक्ताओं को बहस करनी है, उन्हें ही कोर्ट रूम में जाने की अनुमति दी जाएगी। वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अपने सहयोग के लिए केवल एक अधिवक्ता को लाने तथा अन्य अधिवक्ताओं को अकेले ही कोर्ट रूम में आने की सलाह दी गई है। कोर्ट परिसर में वकीलों की एंट्री ई-पास के जरिए होगी और वह केवल उस दिन के लिए मान्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए कोर्ट रूम में कुर्सियों की संख्या घटाई जाएगी। खाली कोर्ट रूम वकीलों को बैठने के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। अधीनस्थ अदालतों में अब सभी तरह के मामलों में साक्ष्य रिकॉर्ड व सुनवाई शुरू होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in