red-alert-public-discipline-fortnight-police-seen-tight-on-the-first-day-made-many-people-sit-in-ambulances
red-alert-public-discipline-fortnight-police-seen-tight-on-the-first-day-made-many-people-sit-in-ambulances 
राजस्थान

रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा: पहले ही दिन दिखी पुलिस चुस्त, कईयों को बिठाया एंबुलैंस में

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 03 मई (हि.स.)। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद अब राज्य सरकार और सख्ती पर उतर आई है। पहले जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया गया। मगर क ोरोना संक्रमण की रफ्तार नहीं थमी। आज से राज्य सरकार की तरफ से 17 मई तक रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा आरंभ कर दिया गया है। इसमें सबसे बड़ी बात है कि बिना वजह सडक़ों पर घूमने वालों के खिलाफ ना सिर्फ सख्त कार्रवाई की जा रही है, बल्कि उन्हें पकडक़र 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन कर दिया जा रहा है। जब तक उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आएगी तब तब वे क्वारेंटाइन ही रहेंगे। सोमवार को कमिश्ररेट पुलिस की सख्ती देखने को मिली। सडक़ों पर पुलिस के आलाधिकारियों ने जवानों के साथ मोर्चा संभाले हुए था। जोकि भी बिना वजह घूमता मिला उसे पुलिस के जवान उठाकर एंबुलेंस में डालते गए। दोपहर दो बजे तक दस लोगों को बोरानाडा क्वारेंटाइन सेंटर पर भेजा जा चुका था। शहर के प्रमुख स्थलों पर पुलिस के जवान तैनात है। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कुछ लोगों को अभी पकड़ा गया है। जिन्हें बोरानाडा क्वारेंटाइन सेंटर पर भेजा गया है। जब तक उनकी जांच रिपोर्ट नेंगेटिव नहीं आ जाती, वे क्वारेंटाइन ही रहेंगे। उन्होंने शहर के आम लोगों से फिर अपील की है कि वे बिना वजह सडक़ों पर ना घूमे। महामारी अध्यादेश में तो केस बनाए ही जाएंगे साथ ही उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर