record-recovery-and-relief-under-the-amnesty-scheme-of-the-mines-department
record-recovery-and-relief-under-the-amnesty-scheme-of-the-mines-department 
राजस्थान

माइंस विभाग की एमनेस्टी योजना में रेकार्ड वसूली व राहत

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 03 मई (हि.स.)। खनिज विभाग की एमनेस्टी योजना में 30 मार्च तक 2052 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए रेकार्ड 44 करोड़ 5 लाख रुपये से अधिक की राशि वसूल की गई है। उन्होंने बताया कि विभागीय बकाया व ब्याजमाफी की समय-समय पर लागू योजनाओं में यह अब तक की सर्वाधिक वसूली है। एमनेस्टी योजना में राज्य सरकार ने खनन पटृटाधारकों, ठेकाधारकों, सीमित अवधि के परमिटधारकों, रायल्टी बकायाधारकों, निर्माण ठेकेदारों व योजना के विभिन्न प्रावधानों के अनुसार राहत प्राप्त कर्ताओं से 44 करोड़ की वसूली के साथ ही करीब 100 करोड़ रुपये की बड़ी राहत दी है। माइंस एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया है कि एमनेस्टी योजना 24 सितंबर, 20 से 31 मार्च, 21 तक लागू की गई। योजना के योजनावद्ध क्रियान्वयन से वसूली व योजना प्रावधानों के अनुसार माफी से कुल 144 करोड़ 16 लाख रुपए से अधिक के बकाया प्रकरणों का निस्तारण हो सका है। उन्होंने बताया कि नियमित मोनेटरिंग और मोटिवेशन का ही परिणाम है कि पहली बार इतने अधिक प्रकरणों का निस्तारण व राशि जमा हुई है। इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों की सराहना की। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डा. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि यह पहला मौका है जब विभागीय एमनेस्टी योजना में वसूली व माफी राशि मिलाकर 144 करोड़ 16 लाख 02 हजार रुपए के 2052 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। योजनावद्व व प्रयासों का ही परिणाम है कि आशा से अधिक बेहतर परिणाम प्राप्त हुए है। जयपुर संभाग में 671 प्रकरणों में 13 करोड़ 17 लाख 87 हजार रुपये , कोटा संभाग में 396 प्रकरणों में 6 करोड़ 10 लाख 94 हजार रुपये, जोधपुर संभाग में 623 प्रकरणों में 17 करोड़ 2 लाख रुपये और उदयपुर संभाग में 362 प्रकरणों में 7 करोड़ 49 लाख 82 हजार रुपये जमा हुए हैं। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 8 करोड़ 97 लाख रुपये खनि अभियंता जोधपुर कार्यालय में जमा हुए हैं। एएमई सेवर में 5 करोड़ 18 लाख, एमई कोटपूतली में 4 करोड़ 1 लाख अलवर, जालौर, रिषभदेव, राजसमंद प्रथम आदि में एक करोड़ से अधिक की राशि जमा हुई है। कोटपूतली, अलवर, नागौर, गोटन, भरतपुर, रुपवास, बूंदी प्रथम, झालावाड़, आमेट व निम्बाहेडा कार्यालयों ने लक्ष्यों से शतप्रतिशत से भी अधिक की वसूली की है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर