rapid-action-force-organizes-freedom-run-under-fit-india-campaign
rapid-action-force-organizes-freedom-run-under-fit-india-campaign 
राजस्थान

रैपिड एक्शन फोर्स ने फिट इंडिया अभियान के तहत किया फ्रीडम रन का आयोजन

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 29 जून (हि.स.)। राजधानी जयपुर के आमेर में लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से फिट इंडिया अभियान के तहत फ्रीडम रन का आयोजन किया। केंद्रीयय खेल मंत्रालय भारत सरकार और केेन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल महानिदेशालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार फिट इंडिया फ्रीडम रन और योग का आयोजन किया गया। आरएएफ 83 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह के निर्देशन में द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल के नेतृत्व में फिट इंडिया फ्रीडम रन और योग का आयोजन कोविड-19 महामारी के सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम कें दौरान द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई फिट इंडिया फ्रीडम रन योजना के बारे मे अवगत करवाते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्धेश्य देश के लोगों को फिट करना, मोटापे, आलस्य, तनाव, चिंता और बीमारियों से मुक्ति दिलाना है। साथ ही सुरेश सिंह पायल ने सभी जवानों को अपने समय में दौड़ करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल के साथ बटालियन के सभी अधिकारी और जवान मौजूद रहे। हिंदुस्थान समाचार /दिनेश/ ईश्वर