rajya-sabha-mp-harsh-vardhan-singh-recommends-thirty-lakhs-to-the-council-for-oxygen-generation-plant
rajya-sabha-mp-harsh-vardhan-singh-recommends-thirty-lakhs-to-the-council-for-oxygen-generation-plant 
राजस्थान

राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने की ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए नगरपरिषद को तीस लाख की अनुसंशा

Raftaar Desk - P2

डूंगरपुर, 20 मई (हि.स.)। राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने एमपी लेड फंड से नगरपरिषद को ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए गुरुवार को तीस लाख की राशि की अनुसंशा की जिससे कोरोना प्राणघातक महामारी की आपात स्थितियों में नगरपरिषद के सहयोग से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जाना है। अब जल्द ही ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की डूंगरपुर में शुरुआत हो जाएगी जो महामारी के चलते कोवीड़-19 मरीजों के जीवन रक्षा में संजीवनी का काम करेगा। सिंह ने इससे पूर्व कोविड़ काल में भी डूंगरपुर-बांसवाड़ा के नौ विधान सभा में कुल पच्चीस लाख रुपए से सांसद विकास कोष से अनुसंशा की थी। सिंह ने बताया कि डूंगरपुर जिले में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए व आगामी आने वाली कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए राजकीय चिकित्सालय डूंगरपुर में आक्सीजन की कमी न हो ओर कोई भी आमजन ऑक्सीजन की कमी से अपने प्राण नही गवायें इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द ओक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जाना अत्यावश्यक है। हिंदुस्थान समाचार / संतोष व्यास/संदीप