छह फ्लाइट से 939 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे
छह फ्लाइट से 939 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे 
राजस्थान

छह फ्लाइट से 939 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को लाने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा और पहली बार एक दिन में छह फ्लाइटों में करीब 939 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को और अधिक फ्लाइटों को जयपुर एयरपोर्ट पर उतार कर अधिक से अधिक प्रवासियों को लाने की तैयारियां करने का निर्णय किया गया था जिसके क्रम में शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइटों से प्रवासियों राजस्थानियों को जयपुर लाया गया। एसीएस उद्योग डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को वंदे भारत मिशन के तहत दो फ्लाइटें जयपुर एयरपोर्ट पर उतरी वहीं 4 चार्टर विमान प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर उतरे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गठित एयर सेल और एयरपोर्ट प्रशासन के समन्वय का ही परिणाम है कि जयपुर में उतरी सभी छह फ्लाइटों से 939 प्रवासी राजस्थानियों के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुचारु रुप से संचालित हो रही है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दुबई, रियाद, कुवेत, जेद्दा, यूएई आदि से फ्लाइट आई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in