rajasthani-natya-samaroh-in-udaipur-since-25
rajasthani-natya-samaroh-in-udaipur-since-25 
राजस्थान

उदयपुर में राजस्थानी नाट्य समारोह 25 से

Raftaar Desk - P2

उदयपुर, 21 मार्च (हि.स.)। भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर एवं दी परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 25 से 27 मार्च 2021 तक विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर राजस्थानी नाट्य समारोह का आयोजन भारतीय लोक कला मण्डल में किया जाएगा। भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डाॅ. लईक हुसैन ने बताया कि कला मण्डल अपनी स्थापना से ही न केवल राजस्थान बल्कि भारत के अन्य प्रदेशों की पारम्परिक लोक कला, सभ्यता एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार का कार्य करता आ रहा है। संस्था द्वारा राजस्थानी कला, साहित्य एवं पारम्परिक नाट्य परम्परा के प्रचार-प्रसार एवं आमजन को इससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष राजस्थानी नाट्य समारोह का आयोजन किया जाता रहा है जिससे रंगकर्मियों को राजस्थानी भाषा में नाट्य प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होने के साथ राजस्थानी भाषा का भी प्रचार-प्रसार हो सके। इसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु संस्था द्वारा इस वर्ष 25 से 27 मार्च 2021 तक राजस्थानी नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में 25 मार्च को अशोक राही, जयपुर द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘अजब चोर की गजब कहानी’’, जो राजस्थान के प्रसिद्ध कथाकार विजयदान देथा की कहानी ‘‘चरण दास चोर’’ पर आधारित है, का मंचन होगा। इसी तरह 26 मार्च को डाॅ लईक हुसैन द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘मास्टर साहब’’ जो गुरुवर रवीन्द्र नाथ टैगोर की कहानी पर आधारित है, प्रस्तुत होगा। समारोह के अंतिम दिन 27 मार्च को कुलदीप शर्मा, जयपुर द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘करम पजोखी’’ का मंचन किया जाएगा। समारोह की प्रस्तुतियां प्रतिदिन सायंकाल 7ः 15 बजे प्रारम्भ होगी। कोरोना बचाव की गाइडलाइन के मद्देनजर संस्था के 1500 दर्शकों की क्षमता वाले मुक्ताकाशी खुले रंगमंच में सिर्फ 200 लोगो को ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश निःशुल्क रहेगा। मास्क नहीं होने पर प्रवेश वर्जित है तथा प्रवेश पहले आओ पहले पाओ आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर