rajasthan39s-budget-sanjivani-for-jaisalmer---minister-saleh-mohammed
rajasthan39s-budget-sanjivani-for-jaisalmer---minister-saleh-mohammed 
राजस्थान

राजस्थान का बजट जैसलमेर के लिए संजीवनी- मंत्री सालेह मोहम्मद

Raftaar Desk - P2

जैसलमेर, 28 फरवरी(हि.स.)। प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक व जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने जैसलमेर के सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किए गए आम बजट की तारीफ करते हुए इस बजट को जैसलमेर जिले की जनता को सौगात बताया। स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस बजट में मुख्यमंत्री ने जिले को दो नई कृषि मंडियां दी है,नए कॉलेज दे दिए,पहली बार उपनिवेशन क्षेत्र के किसानों की ब्याज माफी जून तक बढाई है और मूल बकाया रकम में भी छूट दी है जिससे किसानों को बहुत बड़ा फायदा होगा। जैसलमेर जिले में पहले सिर्फ एक डीटीओ कार्यालय हुआ करता था लेकिन इस बजट में पोकरण उपखंड में डीटीओ कार्यालय खोलने की घोषणा की गई है जिससे अब पोकरण क्षेत्र के लोगो को एक सो बीस किलोमीटर का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। उसके अलावा मुख्यमंत्री ने शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए जिले को दो ने कॉलेज दिए है,जैसलमेर को पर्यटन हब बनाने के लिए जिले को विशेष बजट दिया गया है। पेयजल के लिए जिले को पांच सौ अस्सी करोड़ रुपये अतिरिक्त दिए गए हैं, जिससे आने वाले गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत नही हो। बजट में उन सड़कों पर भी ध्यान दिया गया है जो सड़के एक बार बनने के बाद कभी रिपेयर नही हुई है। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री ने जैसलमेर जिले के हित को देखते हुए बिजली, पानी,सड़क और शिक्षा के ऊपर पूरा ध्यान दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप