rajasthan-government-completely-immersed-in-corruption-ramlal-sharma
rajasthan-government-completely-immersed-in-corruption-ramlal-sharma 
राजस्थान

राजस्थान सरकार आकंठ पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में डूबी: रामलाल शर्मा

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 10 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से लिप्त होने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और इसी सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह कई बार यह कह चुके है कि राजस्थान में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि अब तो यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि एक पुलिस अधीक्षक की भूमिका संदिग्ध पाई जाती है, उसके बाद उसे हटाया जाता है। कई ऐसे एसएचओ की भूमिका भी संदिग्ध पाई जाती है और उसके बाद उन्हें लाइन हाजिर किया जाता है। अब जयपुर जिले में एक डिप्टी एसपी की भूमिका संदिग्ध पाई गई और कहा गया कि दो माह के अंदर 11 लाख रुपयों की वसूली की गई, इस बात के प्रमाण भी मिले हैं। यह इस बात को स्पष्ट करते हैं कि एक डिप्टी एसपी की इतनी बड़ी हिम्मत नहीं हो सकती कि वह 11 लाख रुपयों की उगाही दो माह में करें। निश्चित रूप से राजस्थान सरकार के नेताओं और सीएमओ में बैठे प्रशासनिक अधिकारियो की शह पर इस प्रकार की चैथ वसूली की जा रही है। राजस्थान की सरकार जो खुद को पारदर्शी और संवेदनशीलता की दुहाई देने वाली सरकार बताती है। कम से कम इन विषयों पर स्थिति स्पष्ट करें कि क्या आपकी शह के आधार पर यह सारी चैथ वसूली की जा रही है और अगर आपकी शह और आपके इशारों के ऊपर यह चैथ वसूली हो रही है तो आप लोकतंत्र के हिमायती नहीं हो। आप व्यक्तिगत रूप से सत्ता का संचालन करने का काम कर रहे हो। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर