railways-extended-the-duration-of-festival-special-rail-services
railways-extended-the-duration-of-festival-special-rail-services 
राजस्थान

रेलवे ने त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं की अवधि बढ़ाई

Raftaar Desk - P2

अजमेर, 19 मार्च(हि.स.)। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05 जोड़ी त्योहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 06508/06507, बेंगलूरू-जोधपुर-बेंगलूरू द्वि-साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बेंगलूरू से 30 जून .2021 तक प्रत्येेक बुधवार एवं सोमवार को एवं जोधपुर से 03 जुलाई .21 तक प्रत्येेक शनिवार व गुरुवार को विस्तार किया जा रहा है। गाडी संख्या 06210/06209, मैसूर-अजमेर-मैसूर द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में मैसूर से 29.जून 2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को एव अजमेर से 02.जुलाई .2021 तक प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को विस्तार किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 06205/06206, बेंगलूरू-अजमेर-बेंगलूरू साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेल सेवा बेंगलूरू से 25.जून 2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को एवं अजमेर से 28.जून 2021 गाडी संख्या 06534/06533, बेंगलूरू-जोधपुर-बेंगलूरू साप्ताहिक की संचालन अवधि में बैंगलूरू से 27 जून 2021 तक प्रत्येक रविवार को एव जोधपुर से 30.जून .21 तक प्रत्येक बुधवार कोे विस्तार किया जा रहा है। गाडी संख्या 06521/06522, यशवन्तपुर-जयपुर-यशवन्तपुर सुविधा त्योहार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में यशवन्तपुर से 24 जून 2021 तक प्रत्येक गुरुवार को एवं जयपुर से 26 जून 2021 तक प्रत्येक शनिवार को विस्तार किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप