qr-code-distributed-to-street-vendors
qr-code-distributed-to-street-vendors 
राजस्थान

स्ट्रीट वेंडर्स को क्यूआर कोड़ किये वितरित

Raftaar Desk - P2

डूंगरपुर. 03 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत फुटकर विक्रेताओं को डिजिटल लेनदेन से जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए 'मैं भी डिजिटल' अभियान के तहत बुधवार को सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया डूंगरपुर शाखा द्वारा 30 स्ट्रीट वेंडर्स को क्यू आर कोड जारी कर प्रदान किये गए। सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा प्रबंधक अधिकारी, राकेश जैन ने स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया कि कोरोना काल में निर्भीक होकर आमजन को जरूरी सामग्री पहुंचाने में स्ट्रीट वेंडर्स कोरोना योद्धा बनकर उभरे हैं। उन्होंने सभी बैंक पीएम को स्वनिधि योजना में ज्यादा से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण देने और अधिक से अधिक क्यू-आर कोड जारी करने का अनुरोध किया। एनयूएलएम जिला प्रभारी बेअंत कौर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत बैंकों को सभी स्वावलंबन की राह पर चलने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को क्यू-आर कोड जारी करना है एवं न्यूनतम 01 रूपये की राशि का डिजिटल लेनदेन करना है। उपस्थित लाभार्थियों को 01 ट्रांसफर कर लाइव डेमो बताया गया और डिजिटल लेनदेन के लाभ समझाए गए। इस अवसर पर एनयूएलएम शाखा जिला प्रभारी बेअंत कौर, बैंक अधिकारी और एनयूएलएम की लता लबाना एवं अन्य स्टाफ भी मौजूद रहें। हिंदुस्थान समाचार / संतोष व्यास/ ईश्वर-hindusthansamachar.in