priority-of-the-government-to-have-tap-connections-in-all-the-houses-of-the-villages-in-the-state-by-the-year-2024---minister-of-water
priority-of-the-government-to-have-tap-connections-in-all-the-houses-of-the-villages-in-the-state-by-the-year-2024---minister-of-water 
राजस्थान

प्रदेश में वर्ष 2024 तक गांवों के सभी घरों में नल कनेक्शन सरकार की प्राथमिकता- जलदाय मंत्री

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 15 जून (हि.स.)। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने प्रदेश में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत डीपीआर तैयार करने से लेकर गांवों में लोगों को ‘हर घर नल कनेक्शन‘ के माध्यम से स्वच्छ पेयजल करने तक के सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से सम्पादित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2024 तक ग्रामीण क्षेत्रों में जेजेएम के लक्ष्यों को पूरा कर सभी घरों में नल से जल कनेक्शन पहुंचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, सभी अधिकारी जनता को समय पर लाभान्वित करने के मिशन में 'टीम भावना' के साथ जुटे। डॉ. कल्ला मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में जल जीवन मिशन एवं गर्मियों में पेयजल प्रबंधन सहित विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जेजेएम के तहत प्रदेश के गांवों के लिए बाकी बची योजनाओं की स्वीकृति का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में विलम्ब होने पर ठेकेदारों के साथ-साथ सम्बंधित अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा जेजेएम के तहत बनाई जानी वाली योजनाओं की पूर्णता अवधि को 18, 21 और 24 माह की रेंज में हो, जिससे सभी योजनाएं वर्ष 2024 की तय समय सीमा में पूरी हो सके। डॉ. कल्ला ने कहा कि जेजेएम के कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता से लेकर कनिष्ठ अभियंता तक के अधिकारियों को निर्धारित नॉर्म्स के अनुसार फील्ड विजिट करते हुए मैटेरियल की जांच करते हुए सभी कार्यों की सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जलदाय मंत्री ने वीसी में प्रदेश में गर्मियों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल प्रबंधन के लिए कंटीजेंसी प्लान के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गर्मी के शेष बचे दिनों के लिए किसी भी जिले में जल परिवहन एवं अन्य कार्यों के लिए और अधिक राशि की आवश्यकता हो तो उसके प्रस्ताव तैयार करके भेजे जाए। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर