principal39s-transfer-prohibited
principal39s-transfer-prohibited 
राजस्थान

प्रधानाचार्य के ट्रान्सफर पर रोक

Raftaar Desk - P2

झुंझुनू,09 फरवरी(हि.स.)। राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर ने झुंझुनू जिले के खेतड़ी ब्लॉक में नंगली सलेदी सिंह गांव की लेफ्टिनेंट उम्मेदसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल का गडरारोड़ बाड़मेर किए गए ट्रांसफर पर सुनवाई के बाद रोक लगाते हुए प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा व निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले के अनुसार प्रिंसिपल अपीलार्थी हरीसिंह ने एडवोकेट संजय महला के जरिये अपील दायर कर बताया कि विभाग ने 4 जनवरी 2021 के द्वारा जारी आदेश से बाड़मेर लम्बी दूरी पर ट्रांसफर कर दिया जो राजनीति से प्रेरित है। जिसे निरस्त कर प्रार्थी को यथावत रखा जावे। बहस में एडवोकेट संजय महला ने दलील दी कि विभाग ने बिना किसी प्रशासनिक आवश्यकता के ही राजनैतिक कारणों से लम्बी दूरी पर ट्रांसफर किया है। जबकि प्रार्थी का वर्तमान स्कूल में ठहराव अल्प अवधि का है तथा प्रार्थी के संबंध में उक्त आदेश विधि की दृष्टि से त्रुटिपूर्ण है। उन्होंने प्रार्थी को यथावत रखे जाने व प्रार्थी के संबंध में इस आदेश को निरस्त करने की प्रार्थना की। मामले की सुनवाई कर रही अधिकरण ने मामले व तथ्यों को देखते हुए प्रार्थी के ट्रांसफर आदेश पर रोक लगाकर पूर्व स्थान पर यथावत रखने के आदेश जारी कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश/संदीप-hindusthansamachar.in