prime-minister-should-skip-rallies-in-bengal-and-focus-on-correcting-medical-arrangements---chief-minister-gehlot
prime-minister-should-skip-rallies-in-bengal-and-focus-on-correcting-medical-arrangements---chief-minister-gehlot 
राजस्थान

प्रधानमंत्री बंगाल में रैलियां करना छोड़कर मेडिकल व्यवस्थाओं को ठीक करने पर ध्यान दें - मुख्‍यमंत्री गहलोत

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार पर एक बार निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री बंगाल में रैलियां करना छोड़कर देश में मेडिकल व्यवस्थाओं को ठीक करने पर ध्यान दें। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को ट्विट कर कहा कि भारत ऑक्सीजन, दवाई एवं टीका उत्पादन के क्षेत्र में सबसे बड़े उत्पादक देशों में शामिल है, फिर भी देश में ऑक्सीजन एवं दवाइयों की कमी से मौतें होना दुर्भाग्यपूर्ण है। दुनिया के अन्य देशों में कभी इसके कारण मौतें नहीं हुई हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी कोरोना की भयावहता को देखते हुए बंगाल में रैलियां करना छोड़कर मेडिकल व्यवस्थाओं को ठीक करने पर ध्यान दें। जितनी जल्दी हम अपनी व्यवस्थाएं ठीक कर लेंगे उतने ही अधिक लोगों की जान बचाई जा सकेंगी। इसके अलावा केन्द्र सरकार रोगियों को दवाएं एवं ऑक्सीजन उपलब्ध करवाना एवं वैक्सीनेशन का काम जल्दी पूरा करना सुनिश्चित करे। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर