preparations-for-uninterrupted-power-supply-in-summer-1143-sub-stations-of-11-districts-repaired
preparations-for-uninterrupted-power-supply-in-summer-1143-sub-stations-of-11-districts-repaired 
राजस्थान

गर्मी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की तैयारी, 11 जिलों के 1143 सब स्टेशनों को किया दुरुस्त

Raftaar Desk - P2

अजमेर, 01 मार्च(हि.स.)। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने आने वाले दिनोें में तेज गर्मी और बिजली की बढ़ती मांग के दौरान निर्बाध आपूर्ति के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर 11 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में 1143 विद्युत सब.स्टेशनों को दुरुस्त किया गया है। अभियान की मॉनिटरिंग खुद प्रबन्ध निदेशक वी एस भाटी कर रहे है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पॉवर ट्रांसफार्मर एवं विद्युत स्टेशनों के रखरखाव के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पहले दिन 26 फरवरी को 270, दूसरे दिन 27 फरवरी को 428 एवं तीसरे दिन 445 विद्युत सब.स्टेशनों को दुरुस्त किया गया। उन्होंने बताया कि निगम ने तीनों दिनों के इस विशेष अभियान में 1143 विद्युत सब.स्टेशनों को दुरुस्त किया। अजमेर शहर वृत्त के 49, अजमेर जिला वृत्त के 58 , भीलवाड़ा वृत्त के 138, नागौर वृत्त के 294, सीकर वृत्त के 163, झुंझुनू वृत्त के 155, उदयपुर वृत्त के 66, बांसवाड़ा वृत्त के 69, डूंगरपुर वृत्त के 37, प्रतापगढ़ वृत्त के 73 एवं राजसमंद वृत्त के 41 विद्युत सब.स्टेशनों एवं पॉवर ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त किया गया। भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम अपने सभी 11 जिलों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए समय . समय पर आवश्यक रखरखाव के लिए डिस्कॉम विशेष अभियान चला रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप