premier-coaching-institute-am-4-inaugurated
premier-coaching-institute-am-4-inaugurated 
राजस्थान

प्रीमियर कोचिंग इंस्टिटयूट ऐम-4 का हुआ शुभारंभ

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 03 अप्रेल (हि.स.)। विश्वस्तरीय शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश की राजधानी जयपुर के कोचिंग हब बन चुके गोपालपुरा बाईपास पर प्रीमियर कोचिंग इंस्टिटयूट ऐम-4 का शनिवार को उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं बलराम दास त्यागी महाराज एवं कांग्रेस की मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर समारोह की शोभा बढ़ाई। इंस्टिटयूट का उद्घाअन करत हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वास जताया कि राजधानी के साथ-साथ दूर-दराज के विद्यार्थियों की उम्मीदों पर भी संस्थान खरा उतरेगा। कांग्रेस की मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने भी कोचिग इंस्टिटयूट ऐम-4 को क्षेत्र के लिए एक उपलब्धि बताया और विद्यार्थियों की सफलता की कामना की। ऐम-4 के निदेशक एवं गोपालपुरा बाईपास व्यापार संघ के महासचिव आर.पी.शर्मा ने कहा कि इंस्टिटयूट में विद्यार्थियों को प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ फैकल्टीज के अनुभवों का लाभ प्राप्त होगा। इंस्टिटयूट श्रेष्ठ फैकल्टीज के साथ सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने के लिए प्रतिबद्ध है। विद्याार्थियों की सम्पूर्ण सफलता के लिए संस्थान पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरा है। संस्थान में आधुनिक तौर-तरीकों, नवीनतम तकनीक तथा अद्यपन पाठयक्रम के बेजोड सामंयस्य से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन की सुविधा मिलेगी। कोचिंग के निदेशक श्यामजी गोस्वामी ने बताया कि इंस्टिटयूट में करीब 800 विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता के साथ ही हॉस्टल की व्यवस्था भी उपलब्ध है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट पर फोकस के साथ ही केवीपीवाई, एनटीएसई, ओलम्पियाड, कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं सहित प्रतियोगी एवं प्रवेश परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी करवाना प्रीमियर कोचिंग इंस्टिटयूट ऐम-4 की प्राथमिकता है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर