post-mortem-of-the-dead-bodies-of-constables-aunkar-rebari-and-pawan-kumar-chaudhary-paid-tribute-to-the-guard-of-honor
post-mortem-of-the-dead-bodies-of-constables-aunkar-rebari-and-pawan-kumar-chaudhary-paid-tribute-to-the-guard-of-honor 
राजस्थान

कांस्टेबल औंकार रेबारी और पवन कुमार चौधरी के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गार्ड ऑफ ऑनर, अर्पित की श्रद्धांजलि

Raftaar Desk - P2

भीलवाड़ा, 11 अप्रैल (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले की कोटडी और रायला पुलिस की नाकेबन्दी में अफीम तस्करों की फायरिंग में मारे गये कांस्टेबल औंकार रेबारी और पवन कुमार चौधरी के शवों का मेडिकल बोर्ड द्वारा रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस लाईन गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनके पैतृक गावों के लिए रवाना किया। दूसरी तरफ हमलावरों की तलाश में शनिवार रात से जुटे एसपी विकास शर्मा जहां कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। तस्करों द्वारा मादक पदार्थ से भरी एक पिकअप और एक स्कॉर्पियों गाडी पुलिस ने बरामद कर ली है। अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल भी मोर्चरी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दोनों पुलिस जवानों की शहादत पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। शहीद सिपाही औंकार रेबारी और पवन कुमार चौधरी के शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद रविवार को अपरान्ह में पूर्ण पुलिस सम्मान के साथ पुलिस लाईन लाया गया। जहां प्रभारी मंत्री व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी, मांडल विधायक रामलाल जाट, मांडलगढ़ के गोपाल खण्डेलवाल, कांग्रेस नेता व राजस्थान बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, अजमेर रेंज आईजी एस.सिंगथियार, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा और पुलिस उपाधिक्षक भंवर रणधीर सिंह सहित पुलिसकर्मियों ने नम आखों से पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दोनो जवानों के शवों को संबंधित पुलिस थाना ले जाया गया जहां पर श्रद्धांजलि देने के साथ उनके पैतृक गांव रवाना किया जहां सांयकाल अंत्येष्ठि होगी। इससे पहले आज पोस्टमार्टम कराने के समय अजमेर के सांसद भागीरथ चोधरी दोनों जवानों को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर अड़ गये। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि प्रगतिशील राजस्थान आज अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है। आज भीलवाड़ा में दो जवानों को सरेआम बदमाशों ने गोलीमार कर मौत के घाट उतार दिया, जब पुलिस ही सुरक्षित नही तो आमजनता की रक्षा कौन करेगा। इस दौरान मांडलगढ़ से भाजपा एमएलए गोपाल खंडेलवाल ने गहलोत सरकार को घेरने का प्रयास किया। एमएलए खंडेलवाल ने दोनों सिपाहियों को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हुए तत्काल पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता की घोषणा करने की मांग की। कांग्रेस से माण्डल एमएलए रामलाल जाट ने इस दुःखद घटना पर खेद प्रकट करते हुए पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया और दुख की इस घड़ी में पुलिस का साथ देने की अपील की। चारों तरफ नाकेबंदी लगा रखी है और जल्द ही तस्करों को पकड़ लेगें- आईजी एस. सिंगाथिर अजमेर रेंज आईजी एस. सिंगाथिर ने बताया कि कोटड़ी थाना पुलिस को सूचना थी कि मादक पदार्थ तस्कर करके कुछ गाड़ियां मंशा रोड पर आ रही है। जिस पर वहां नाकेबन्दी लगायी गई थी। इस दौरान एक साथ ही आई चार गाडियों में से तस्करों ने अचानक फायरिंग कर दी। इसके बाद यह तस्कर वहां से भाग निकले। जिसकी सूचना पर रायला थाना पुलिस की गाड़ी ने कच्चे रास्तों पर इनकी तलाश शुरू की तो अंधेरे में इन लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर भी फायरिंग कर दी। इन दोनों घटना में दो सिपाहियों की मौत हो गयी है। एस. सिंगाथिर का कहना है कि पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी लगा रखी है और जल्द ही तस्करों को पकड़ लेगें। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/संदीप