pooniya-urges-to-settle-the-homeless-who-were-removed-from-parshuram-circle
pooniya-urges-to-settle-the-homeless-who-were-removed-from-parshuram-circle 
राजस्थान

पूनियां ने किया परशुराम सर्किल से हटाए गए बेघरों को बसाने का आग्रह

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 23 मई (हि.स.)। राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर परशुराम सर्किल पर बरसों से निवास कर रहे घुमन्तू, अर्ध घुमन्तू एवं सांसी जाति के अनेक परिवारों को स्थायी रूप से बसाये जाने एवं इन परिवारों को खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आग्रह किया है। डॉ. पूनियां ने गहलोत से अनुरोध किया कि विद्याधर नगर परशुराम सर्किल के पास बरसों से निवास कर रहे घुमन्तू, अर्ध घुमन्तू एवं सांसी जाति के अनके परिवारों को बेघर कर दिया गया है। वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी की विकट परिस्थितियों एवं लॉकडाउन के लिए लागू की गई पाबंदियों के कारण इन परिवारों के समक्ष विकट संकट खड़ा हो गया है। वर्तमान समय में आम इंसान को जीविका का संकट बना हुआ है। ऐसे समय में इन परिवारों को बेघर करने की कार्रवाई समझ से परे है। इस समय राज्य सरकार को बेसहारा लोगों को रहने, खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध करवाकर उनका सहारा बनना चाहिये। डॉ. पूनियां ने गहलोत से आग्रह किया कि कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति के परिप्रेक्ष्य में उक्त बेघर किये गये परिवारों को स्थायी रूप से बसाने एवं इन परिवारों के लिये खाने-पीने की सुविधा मुहैया कराई जाने की कार्यवाही की जाये, जिससे इस कठिन समय में इन परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाई जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर