pooni-expresses-gratitude-for-the-approved-drinking-water-schemes-in-the-villages-of-amer
pooni-expresses-gratitude-for-the-approved-drinking-water-schemes-in-the-villages-of-amer 
राजस्थान

आमेर के गांवों में मंजूर पेयजल योजनाओं के लिए पूनियां ने जताया आभार

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनियां ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत आमेर विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए स्वीकृत पेयजल योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि आमेर विधानसभा की 8 ग्राम पंचायतों के लिए जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 14.96 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए, जिसमें खन्नीपुरा 4.40 करोड़, जयरामपुरा 2.22 करोड़, राजावास 1.92 करोड़, खोराबीसल 1.86 करोड़, महेशवास कला 1.61 करोड़, सिरसली 1.23 करोड़, नाँगल लाड़ी 1.02 करोड़ व जालसू 0.70 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। गौरतलब है कि इन ग्राम पंचायतों में पेयजल समस्या के समाधान के लिए डॉ. पूनियां ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल स्कीम स्वीकृति के लिए 08 फरवरी 2021 को राज्य के पेयजल मंत्री से व्यक्तिश: मिलकर एवं पत्र लिखकर आग्रह किया था। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर